


बीकानेर। जिले के गंगाशहर थाना क्षेत्र में सीमेंट के नाम पर बड़ी ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में भीनासर निवासी जगदीश प्रसाद ने जयपुर निवासी राजेश मिश्रा के खिलाडू मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने घटना 24 जनवरी से 29 जनवरी के बीच होना बताया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी राजेश मिश्रा ने उसके साथ सीमेंट के नाम से ऑनलाईन 10,30000 रुपए की ठगी की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच हेड कांस्टेबल लक्ष्मण को सौंपी गई है।