युवती के साथ ऑनलाईन फ्रॉड, पुलिस की सक्रियता से इस प्रकार मिली राशि रिफंड

Online fraud with girl, refund amount received in this way due to activeness of police
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले के भिरानी थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ हुए ऑनलाईन फ्रॉड में सम्पूर्ण राशि रिफंड करवाने में पुलिस थाना भिरानी की टीम को सफलता मिली है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भिरानी निवासी सुरेन्द्र कुमार जाट की पुत्री ने ऑनलाईन खरीदारी के जरिये इयरफोन मंगवाये थे जो पंसद नहीं आने पर रिपलेस करवाने के लिए गुगल से कंपनी का सम्पर्क नम्बर सर्च करके फोन किया तो उक्त नम्बर किसी ऑनलाईन ठग का होने के कारण उसने युवती से एनीडेस्क इंस्टाल करवाकर उसके खाते से 23120 रूपये निकलवा लिये। उक्त घटना का पता चलने पर युवती के पिता ने भिरानी थाना में सम्पर्क किया जहां से उनसे 1930 पर परिवाद दर्ज करवाया जाकर आगे की कार्यवाही की गई। जिसमें स्थानान्तरित हुइ राशि को होल्ड करवाया गया और बुधवार को उक्त राशि कोर्ट के आदेशों से युवती के खाते में रिफंड करवा दी गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.