


बीकानेर। शेयर मार्केट की एक कंपनी द्वारा परिवादी को लगातार फोन कर शेयर मार्केट में बड़ा फायदा पहुंचाने का लालच लगातार साइबर फ्रॉड करने वालों की तरफ से दिया जा रहा था और अपनी कंपनी को सही साबित करने के लिए सेबी से संबंधित भी नकली ऑनलाइन लिंक को भी बार-बार परिवादी को मेसेज के माध्यम से भेजे जा रहे थे। पीडि़त परिवादी उनकी बात को सही मान कर एक आईपीओ खरीदा जिस पर परिवादी को करोड़ों रुपए का फायदा होता हुआ दिखाया गया लेकिन जब परिवादी ने पैसे निकालने चाहे तो क ंपनी की तरफ से फोन आया कि यह पैसे तभी निकलेंगे जब आप एक आईपीओ और खरीदोगे जिसकी कीमत १३ लाख है।
परिवादी ने कहां मेरे पास देने को और रुपए नहीं है तो कंपनी ने कहां उसके बिना आपका पैसा निकलेगा नहीं तब परिवादी ने उन्हें अपने मूल पैसे लौटाने का बार-बार कहा तो कंपनी ने अपना मोबाइल बंद कर दिया और परिवादी का कई दिन कंपनी से संपर्क नहीं हो पाया तो परिवादी ने अपने वकील से संपर्क कर सारी घटना बताई जिस पर परिवादी को पता लगा की उसके साथ बड़ा साईबर फ्रॉड हो चुका है। मामले में अधिवक्ता अंकुर शुक्ला ने पैरवी करते हुए पहले साइबर सेल की मदद से फ्रॉड हुए पैसे को सीज करवाया तथा कोर्ट में पैरवी करते हुए दस लाख एयर फोर्स कर्मचारी के खाते में पुन: डलवाने के आदेश कोर्ट के माध्यम से करवाए।