


बीकानेर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए व एडवाइजरी का पालना करते हुए शिक्षक संघ रेसला की जिला स्तरीय ऑनलाइन बैठक सभाध्यक्ष प्रमोद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए बीकानेर मंडल मंत्री शिवशंकर चौधरी ने जिला से ब्लॉक व ब्लॉक से पीईईओ स्तर तक संघ को मजबूत बनाने के निर्देश दिए। जिलाध्यक्ष गिरधारी गोदारा ने बताया कि बैठक में प्रधानाचार्य पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात, एसीपी में व्याख्याताओं को 9, 18, 27 वर्षीय लाभ देने, व्याख्याता भर्ती 2015 के व्याख्याताओं को नोशनल लाभ देने, मार्च माह का स्थगित वेतन देने, स्माइल 2 कार्यक्रम को संशोधित कर वापस विद्यालय खोलने आदि विषयों पर विचार रखे तथा सदन ने इन विचारों पर सहमति जताई। जिलामंत्री जगदीश पंचारिया ने शिक्षा सत्र 2020-2021 सदस्यता अभियान को शुरू करने व समस्त ब्लॉकों में ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक रख कर ब्लॉक कार्यकारिणी का पुर्नगठन व ब्लॉकों में संघठन को मजबूती प्रदान करने हेतु विचार रखे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष कुसलाराम मेघवाल मुख्य सरंक्षक मनोज चुघ, कोषाध्यक्ष भरताराम सिद्धू, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतराम गुगरवाल, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, रामदयाल बिश्नोई विनोद सहू, पांचू ब्लॉक अध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी, नोखा ब्लॉक अध्यक्ष अन्ना राम हुडा, बीकानेर शहर अध्यक्ष ओम प्रकाश सारण, बीकानेर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सहारण, श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष विकास भारु, लूणकरणसर ब्लॉक अध्यक्ष सत्यनारायण गोदारा, छतरगढ़ ब्लॉक से संजय गर्ग, खाजूवाला ब्लॉक से रामनिवास, कोलायत ब्लॉक से दिनेश जी डारा, इंद्राज खिलेरी, प्रदीप कुमार, देवेंद्र कुमार, अमीचंद सारण, दीपक चौधरी ने अपने-अपने विचार रखे व ब्लॉक्स के व्याख्याताओं के सामने आ रही समस्याओं से संगठन को अवगत करवाया। बैठक में सभी विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।