पूर्व सैनिक ने किया युवक की मां के चरित्र पर कमेंट, युवक ने पूर्व सैनिका को मारी गोली

Former soldier commented on the character of the young man's mother, the young man shot the former soldier
Spread the love

बीकानेर। पूर्व सैनिक ने एक युवक की मां के चरित्र को लेकर कमेंट कर दिया। जिससे बेटा आहत हो गया और दोस्त के साथ मिलकर पूर्व सैनिक पर फायर कर दिया। इस दौरान एक फायर से पूर्व सैनिक बच गया लेकिन दूसरा हार्ट से तीन इंच दूर कंधे के पास लगा। जिससे सैनिक घायल हो गया। यह मामला राजस्थान के झुंझुनूं जिले में सिंघाना थाना इलाके के मुरादपुर गांव की है। पूर्व सैनिक अमीलाल (60) पर बाइक पर आए दो हमलावरों सरजीत और नितिन में से एक सरजीत ने दो राउंड फायर कर दिए। एक गोली अमीलाल के सीने पर लगी। उसे जयपुर रेफर किया गया है।
यह है मामला
बताया जाता है कि पूर्व सैनिक अमीलाल ने चार दिन पहले 29 अगस्त को सरजीत की मां के चाल-चलन को लेकर गांव में कमेंट कर दिया था। इस बात से सरजीत बेदह नाराज था। सरजीत ने अपने दोस्त नितिन के साथ मिलकर अमीलाल को सबक सिखाने की साजिश रची। अमीलाल रोजाना टैंक में पानी डालने आता है। रविवार को वह खेत पर आया था और टैंक में पानी भर रहा था। इस दौरान एक बाइक पर मुरादपुर निवासी सरजीत स्वामी और नितिन शर्मा खेत पर आए। सरजीत ने आते ही पूर्व सैनिक अमीलाल पर पिस्तौल तान दी और दो फायर किए। अमीलाल दूसरी गोली से घायल होकर वहीं गिर गया। वारदात के बाद पुलिस ने सिंघाना और आस-पास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी। यह सामने आ रहा है कि सरजीत को पकड़ लिया गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.