


बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले में एलआईसी में लाभ का झांसा देने के नाम पर एक युवक से ५० लाख ५६ हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवक सादुलपुर थाने में मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार फ्राड की घटना सादुलपुर के वार्ड संख्या आठ में रहने वाले युवक के साथ हुई है। जहां ऑनलाइन शातिर ठगों ने रॉयल्टी की कमाई और बोनस देने के नाम पर 50 लाख 56 हजार रुपए ठग लिये। करीब एक सप्ताह के अंतराल में इतनी बड़ी रकम युवक से ठगी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।