






बीकानेर। हर व्यक्ति तक राशन सामग्री पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर गांवों व शहरी क्षेत्र में सेवा कार्य किया जा रहा है। यह बात बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कही। उन्होंने बताया कि उनकी टीम शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में राशन एवं मास्क वितरण का कार्य कर रही है। सारस्वत ने बताया कि शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ के जैतासर, तोलियासर, धीरदेसर पुरोहितान, आडसर, लालासर, सत्तासर, रेवाड़ा, कितासर आदि गांवों में सेवाएं दी। वहीं रविवार को जैसलसर, अभयसिंह पूरा, रिढ़ी, धर्मास, नोसरिया, मिंग्सरिया, धनेरू, बाडेला, बरजांगसर आदि गांवों में राशन एवं मास्क वितरण किए। इस दौरान नरेश जैसलसर, भवानी प्रकाश, रामनिवास खंतडिय़ा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।