राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बीकानेर के मुक्केबाजों ने जीते 5 पदक

Boxers of Bikaner won 5 medals in state level boxing competition
Spread the love

बीकानेर। जोधपुर में आयोजित हुई 66 वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 11 से 15 जनवरी तक में 14 वर्ष छात्र और छात्रा आयु वर्ग में बीकानेर के खिलाडिय़ो ने 1 स्वर्ण दिव्यांशु भाटी को, 4 कांस्य पदक यशिका पंवार, अनिता, जगदीश जाट, नवीन कुमार ने अपने अपने भार वर्ग में पदक जीतकर पूरे राजस्थान में बीकानेर का नाम रोशन किया। बीकानेर पहुँचने पर बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़, विजेंद्र रंगा और सभी खिलाडिय़ों का भव्य स्वागत किया गया। सुषमा भाटी, वैभवराज भाटी, मोण्टू सोढ़ा, मो. जावेद, कुश्ती सगमं के जगन पुनियां, किरण कंवर भाटी, दिलकान्त माचरा, हेमन्त कुमार, रोबिन सिंह, अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ के प्रदेशाध्यक्ष पहलवान महावीर कुमार सहदेव, पूर्व फुटबॉलर ताराचंद जागा ( मोलसा), सामाजिक कार्यकर्ता भुरमल सोनी, पहलवान महेंद्र सिंह चौहान, नाल के पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी, नारायण सिंह भुट्टा, नैमपाल सियाणा, अरुण कुमार पांडे, नवीन गिरी समेत इन सभी खेल संगठनों से जुड़े लोगों ने विजय खिलाडिय़ों को बधाई दी एवं प्रसन्नता व्यक्त की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.