


बीकानेर। बीकानेर सडक़ मार्ग पर छतरगढ़ कस्बे से 4 किलोमीटर दूर भारत माला सडक़ बीकानेर सडक़ मार्ग पर रविवार रात्रि 9.00 बजे के आसपास अज्ञात पिकअप गाड़ी ने मोटरसाइकिल टक्कर मारी 15 वर्षीय युवक इलाज के दौरान मौत हो गई। छतरगढ़ थानाप्रभारी हंसराज लूणा ने बताया की रविवार रात्रि 9 बजे के लगभग धर्माराम उम्र 15 वर्ष पुत्र उदाराम मेघवाल निवासी मोतीगढ, दीप सिंह निवासी मोतीगढ़ छतरगढ़ से मोतीगढ़ केलिए मोटरसाइकिल पर रवाना हुए थे। दीप सिंह मोटरसाइकिल चला रहा था भारत माला सडक़ छतरगढ़ प्रेम होटल डेयरी के बीच सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए थे। छतरगढ़ पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर दोनों घायलो को छतरगढ़ सामुदायिक चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार करबीकानेर रैफर कर दिया गया। बीकानेर में इलाज के बाद धर्माराम को जयपुर के रेफर किया गया जहां बीच रास्ते धर्माराम ने दम तोड़ दिया।