


बीकानेर। भारत-पाक सीमा से सटे फकीरावाली 33 आरबी के निकट स्थित एक खेत में शनिवार को पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद रिड़मलसर पुलिस ने खुफिया एजेंसी को इसकी इत्तिला दी तथा गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया। चौकी प्रभारी एएसआई गुल्लाराम मीणा ने बताया कि चांद सितारों वाला गुब्बारा मिला है। खेत मालिक ने इसकी सूचना धमुड़वाली पुलिस को दी। स्थानीय निवासी मांगीलाल विश्नोई ने इस आशय की सूचना पुलिस को दी। प्लास्टिक से बने इस गुब्बारे में लाल व पीले रंग के चांद सितारे बने हुए है।