


बीकानेर। जिले के खाजूवाला क्षेत्र में अज्ञात खूंखार जानवर की दशहत का माहौल बना हुआ है। आसपास के गांवों में कुछ बकरिया सहित अन्य पशु इसके निशाने पर आ चुकी है। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग टीम ने पहुंच कर पदचिन्हों का जायजा लिया। इसके आधार पर कौनसा जानवर है इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला के बीकानेर रोड स्थित मोदी डेयरी के आसपास ये खूंखार जानवर बताया जा रहा है। 8 केजेडी में स्थिति हरीराम नाम के किसान की ढाणी में अज्ञात जानवर ने हमला करते हुए दो बकरियों व दो अन्य जानवरों को मार दिया। किसानों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पहुंची व पद चिन्हों के आधार पर इस जानवर की पहचान की जा रही है। किसान मंगा सिंह ने बताया कि पिछले 5-6 दिनों से 8 केजेडी के आसपास दो जानवर घूमते हुए देखे गए। ये जानवर दिन में गायब रहते हैं लेकिन रात के अंधेरे में हमले करते हैं। किसान हरिराम के घर में दो बकरियों व दो अन्य जानवरों की मौत हो गई। एक साथ हुई 4 जानवरों की मौत के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया और लोगों में भय का माहौल है। किसानों की सूचना पर बेरियावाली वन विभाग की टीम मौके पहुंची और पद चिन्हों के आधार पर जांच शुरू की है।