ओपन शतरंज प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में पंवार ने जीता खिताब, गुप्ता रहे दूसरे स्थान पर

Spread the love

बीकानेर। किकरवाली,रायसिंहनगर में आयोजित ओपन शतरंज प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में बीकानेर के कपिल पंवार ने 6अंक बनाते हुए खिताब जीता जबकि गंगानगर के सुनील गुप्ता दूसरे स्थान पर रहे बीकानेर के ही सब जूनियर होनहार खिलाड़ी आकाश स्वामी ने सीनियर वर्ग में चौथा स्थान प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया।15 वर्ष से कम आयु वर्ग में भी बीकानेर के दक्ष सक्सेना ने खिताब जीतकर बीकानेर को दोहरा खिताब दिलवाया।बीकानेर जिला शतरंज संघ के सचिव अनिल बोड़ा और बीकानेर शतरंज के भीष्म पितामह एस एल हर्ष ने जीत पर खुशी प्रकट करते हुए दोनो विजेताओं को बधाइयां प्रेषित की।इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में कुल 50 खिलाडिय़ों ने भाग लिया जिसमे 13 अंतराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी थे।कपिल को उसमे चौथी वरीयता प्राप्त थी लेकिन उसने सभी मुकाबलों में मध्य खेल में आक्रामक प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की तो दूसरी तरफ दक्ष ने एकतरफा सभी मुकाबले जीते।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.