


बीकानेर। आईटीसी और सेवा राजस्थान की ओर से समर्थ कार्यक्रम की शुरूआत रामपुरा स्थित कुम्हार धर्मशाला में हुई। कार्यक्रम के तहत पापड़ कामगार बहनों को पापड़ रोजगार प्रदान किया जाएगा, इसमें मुख्य अतिथि डॉ.भावना शर्मा, गौरव मंगला, किरण गौड (किशोर न्यायाधीश सदस्य) एवं रामपुरा बस्ती के पार्षद सुनील गेदर मौजूद रहे। सेवा भारत की राष्ट्रीय समन्वयक संचिता ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पापड़ के काम को आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन दिया और अपनी शुभकामना भी दी। इस कार्यक्रम में नवनीति कार्यक्रम से युवा बहनों और उद्यमी कार्यक्रम से बहनों व समर्थ कार्यक्रम से जुड़ी पापड़ की बहनो ने भाग लिया और साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम किया। आशा, प्रिया, कविता, समीक्ष एवम् सभी सेवा कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया।