


बीकानेर। पंजाब में चल रहे जन आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर संचालित ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन और आंशिक रद्दीकरण किया गया है। 18.07.2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 14712 श्री गंगानगर- हरिद्वार अब परिवर्तित मार्ग हनुमानगढ़ – भटिंडा के रास्ते जायेगी तथा भटिंडा-अबोहर- श्रीगंगानगर के मध्य रद्द रहेगी। दिनांक 18.07.2022 को चलने वालीगाड़ी संख्या 12482 श्री गंगानगर- दिल्ली अब परिवर्तित मार्ग हनुमानगढ़ – भटिंडा के रास्ते जायेगी तथा भटिंडा-अबोहर- श्रीगंगानगर के मध्य रद्द रहेगी। 7.07.2022 को दिल्ली से चली गाड़ी संख्या 12455 दिल्ली -श्री गंगानगर अब परिवर्तित मार्ग हनुमानगढ़ -श्रीगंगानगर के रास्ते जायेगी तथा भटिंडा-अबोहर- श्रीगंगानगर के मध्य रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 04754 श्री गंगानगर – भटिंडा दिनांक 18.07.2022 को रद्द रहेगी।