


बीकानेर। सावन के सुहाने मौसम में चखना रेस्टोरेंट्स ने ‘आया सावन झूम के’ कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें रंग-बिरंगी पोशाकों में महिलाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस दौरान नृत्य प्रतियोगिता लकी ड्रॉ सरप्राइस गिफ्ट के साथ चखना के लजीज खाने का आनंद लिया। कार्यक्रम में महिलाओं का पसंदीदा कार्यक्रम रैंप वॉक के साथ सावन क्वीन कॉन्टेस्ट रहा, जिसमें मिस सावन क्वीन का खिताब दीपशिखा विजय को मिला। साथ ही बेस्ट स्माइल बेस्ट हेयर स्टाइल, बेस्ट ड्रेस का इनाम ‘चखना रेस्टोरेंट्स की तरफ से दिया गया। इस कार्यक्रम के निर्णायक रेनू शर्मा, मंजुषा भास्कर, शशी पारीक रही। मंच संचालन शैली दुग्गल, प्रीति पारीक, सोनम ने किया।