कोडमदेसर में निजी बस की छत्त पर बैठी सवारियां आई गार्डर की चपेट में, दो की मौत, कई लोग घायल

Passengers sitting on the roof of private bus in Kodamdesar hit by eye guard, two killed, many injure
Spread the love

बीकानेर। बीती देर रात बीकानेर जिले के कोडमदेसर में भारी वाहनों के प्रवेश रोकने के लिए लगे गार्डर से एक निजी की सवारियां चपेट में आ गई। जिससे दो लोगों की मौत हो गई और बस की छत पर बैठे कुछ लोग घायल हो गए। दरअसल यह बस हरियाली अमावस्या पर कोलायत में स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी हुई थी। जिसमें कुछ सवारियां बस के ऊपर बैठी थी। घायलों को उपचार के लिए पीबीएम के ट्रोमा सेंटर लाया गया। जानकारी मिलने पर जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक भी अस्पताल पहुंच गए। गजनेर थाने के हवलदार राजेश ने बताया कि बस कोलायत से कोडमदेसर जा रही थी। कोडमदेसर में गांव में भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए लोहे के गार्ड की गेट एन्ट्री बनाई हुई है। बस चालक को इसका अंदाजा नहीं लगा और बस जैसे ही गार्डर के नीचे से निकल रही थी, छत पर बैठी सवारियों के सिर गार्डर से टकरा गए। दो लोग छत से नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई। शेष दस-बारह जनों के चोटें लगी है। एक मृतक की शिनाख्त अजय कुमार के रूप में हुई है। जबकि दूसरे की शिनाख्त के देर रात तक प्रयास किए जा रहे थे। हादसे में पुखराज, गोपाल, जीतू, हरखचंद, महेश, ओमप्रकाश घायल हुए हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.