


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। हरियाणा में आयोजित पैरा नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्था एम.एम. ग्राउड के खिलाडी पवन स्वामी ने एक सिल्वर पदक प्राप्त किया वहीं नगमा मांगलिया ने दो सिल्वर पदक प्राप्त किए दोनों ही खिलाडिय़ों ने पहली बार प्रयास करते हुए अच्छी सफलता हासिल की। संस्था के अध्यक्ष व प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास ने पदक हासिल करने पर शुुभकामनाएं दी व साथ ही ओर आगे अच्छा प्रयास करके बीकानेर के साथ-साथ पूरे भारत का नाम रोशन करने की बात कहीं और संस्था के अनिल चांगरा व रामनिवास को भी खिलाडिय़ों को अच्छा प्रशिाक्षित करने के लिए हार्दिक बधाई दी। सस्था के सचिव राहुल व्यास ने दोनो के साथ गए अन्य खिलाडिय़ों को भी आगे होने वाली प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शान कर पदक प्राप्त करने के लिए कहा।