बदमाशों की शरणस्थली बनी पीबीएम रोड़

Spread the love

बीकानेर। संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल पीबीएम रोड पर पिछले काफी दिनों से मारपीट के मामले सामने आ रहे है। सडक़ पर आवरा लडक़ों की गैंग सक्रिय है जो हर छोटी सी बात पर झगड़े पर उतारु हो जाती है। इसी क्रम में एक जने के साथ मारपीट व गाड़ी के साथ तोडफ़ोड़ करने का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। इस आशय की रिपोर्ट रिड़मलसर गांव निवासी इमरान खान तंवर ने पुलिस को दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी गाड़ी लेकर पीबीएम अस्पताल क्षेत्र में किसी काम से आया था। आरोप है कि पीबीएम अस्पताल के सामने स्थित एक मेडिकल स्टोर के आगे आरोपी नीतिन व उसके दो अन्य साथियों ने उसके साथ मारपीट की। इस चक्कर में उसकी सोने की चेन गुम हो गई। आरोप है कि आरोपियों ने पत्थर मारकर उसकी गाड़ी के शीशे फोड़ डाले तथा नुकसान पहुंचाया।
दूसरी ओर दूसरा मामला सदर पुलिस थाने में मोहल्ला धावडिय़ान पुरानी गिन्नाणी क्षेत्र में सामने आया है। इसी मोहल्ले में रहने वाले

अमित कुमार चौहान ने सुनील गहलोत, प्रमोद गहलोत, तन्नू गहलोत, लक्की गहलोत, विक्रम व दो-तीन अन्य के खिलाफ थाने में दी है। आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके घर के आगे उसके व उसके माता-पिता के साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने सोने की चेन व सोने की अंगूठी छीन ली। आरोप लगाया है कि उसकी गाड़ी के साथ आरोपियों ने लाठी, सरियों व पत्थरों से तोडफ़ोड़ कर नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.