


बीकानेर। पीबीएम अधीक्षक को आज सुबह विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेसी पार्षदों और सुरक्षा गार्डों के बीच हुई कहासुनी से मामला गर्माया गया है। जानकारी के अनुसार सुबह कांग्रेसी पार्षद मांगों को लेकर पीबीएम अधीक्षक को ज्ञापन देने पहुंचे तो वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की बात भी सामने आ रही है। ऐसे में नाराज कांग्रेसी पार्षदों ने पीबीएम अधीक्षक कक्ष में ही धरना दे दिया और पीबीएम अधीक्षक डॉ. सलीम के पहुंचने पर उन्हें ज्ञापन दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान डॉ. सलीम द्वारा पार्षदों को ज्ञापन देकर रवाना होने की बात को लेकर भी फिर बवाल मच गया और जिससे मामला और गरमा गया। वहीं दूसरी ओर आक्रोशित सुरक्षा गार्डों ने पीबीएम परिसर में कांग्रेसी पार्षदों पर कार्रवाई की मांग को लेकर तपती गर्मी के बीच धरने पर बैठ गए है। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्ष धरने पर बैठे है। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है।