


बीकानेर। बीकानेर शहर को एक बारगी कोरोना मुक्त होने के बाद एक बड़ा झटका लगा है। बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव के मामले नेगेटिव होने पर एकबारगी शहरवासियों व प्रशासन ने राहत की सांस ली मगर नागौर से आए भाई-बहन ने पीबीएम अस्पताल सहित पूरे जिले में खलबली मचा दी है। जानकारी के अनुसार नागौर जिले गर्भवती महिला के उपचार के लिए बहन-भाई बीकानेर आए। जिसमें गर्भवती महिला को उपचार के लिए आईवार्ड में भर्ती किया गया। जांच के दौरान गर्भवती महिला एवं पुरुष दोनों पॉजीटिव पाए गए। जिससे एकबारगी खलबली मच गई और पीबीएम अस्पताल के आईवार्ड को सील कर दिया गया है। इसके पश्चात् इनसे सम्पर्क आए लोगों की जांच करवाई जाएगी।