जोधुपर स्थित ओसियां माता के लिए पैदल यात्री संघ रवाना

Pedestrian association leaves for Osian Mata located in Jodhpur
Spread the love

बीकानेर। जोधपुर जिले के ओसिया गांव में स्थित श्रीसाच्चियाय माता ओसियाँ माता के शारदीय नवरात्रों में भरे जाने वाले मेले में माता रानी के पैदल यात्रा तेलीवाड़ा स्थित रघुनाथ मन्दिर से रवाना हुआ। संघ के झंवरलाल दिलीप रंगा ने बताया की शाम चार बजे स्व पं. रणछोड़दास रंगा के निवास पर माता रानी के वैदिक मंत्र के साथ पूजा अर्चनाआरती होने के बाद पैदल यात्रियों का संघ तेलीवाड़ा से रवाना होकर लक्ष्मीनाथ घाटी नोखा रोड पालना कक्कू, सराउंड पंचुडि़ बिस्लोका होते हुए ओसियां मंदिर के लिए लगभग 50 से 100 आदमियों का संघ अलग-अलग जगह से रवाना हुए सभी यात्रियों की रहने और खान तथा मेडिकल की सेवाएं संघ द्वारा संचालित की जाएगी। संघ मे नारायण, बाबू, राहुल, लालचन्द, टालू, विजय, योगेश, कोमल, पूर्णिमा आदि संघ मे पैदल रवाना होगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.