


बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में सरेराह चल रहे एक जने पर बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है। फायरिंग के दौरान बदमाश गिर गए। जिनको पकड़ लिया गया, किंतु पुलिस के आने से पहले आरोपी आंखों में धूल झौंक फरार होने में कामयाब हो गए। इस आशय की रिपोर्ट शिवबाड़ी निवासी माधोसिंह राठौड़ ने पुलिस को दी है। मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक ऋषि कुमार ने बताया कि रिपोर्ट में बताया कि कल शाम को शिवबाड़ी में शिव मंदिर के पास आरोपी चैन सिंह व सचिन मीणा जिन्होंने चेहरा कपड़े से छिपा रखा था उस पर फायरिंग की। आरोप है कि फायरिंग के दौरान आरोपी मोटर साइकिल से नीचे गिर गए। इसी दौरान मौके पर पहुंचे लोगों ने उनको धरदबोचा तथा इसकी इत्तिला पुलिस को दी। पुलिस पहुंचती इससे पहले ही दोनों आरोपी छुड़ा कर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।