बिजली कटौती से परेशान जनता ने लगाया जाम, पार्षद प्रतिनिधि ने आत्महत्या की दी चेतावनी

Spread the love

 

बीकानेर। शहर में बिजली कम्पनी की ओर से मरम्मत व देखरेख के नाम पर आए दिन होने वाली बिजली कटौती से आमजन में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस उमस व घुटन वाली गर्मी ने पहले ही लोगों को परेशान कर रखा है। उस पर बिजली कटौती आग में घी डालने का काम कर रही है। उमस वाली गर्मी के दौरान घंटों तक की अघोषित कटौती से त्रस्त व परेशान स्थानीय लोगों ने भुट्टों का चौराह पर जाम लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया तथा कम्पनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे पार्षद प्रतिनिधि भगवान सिंह मेड़तिया ने भी जब बिजली कंपनी के अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्हें कोई जवाब नहीं दिया गया। जिससे नाराज मेड़तिया मौके पर एक भवन की छत पर चढ़ गए और समय पर समस्या का समाधान नहीं होने की स्थिति में वहां से कूद कर आत्महत्या करने की चेतावनी दे डाली। जाम की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौका संभाला और पुलिस की मौजूदगी में कंपनी के एइएन से निवासियों ने समस्या के समाधान की पर वार्ता की। जिसमें कंपनी की ओर से अगले 2-3 दिन में सर्वे पूरा करने और अगस्त माह में ही सभी समस्याओं के समाधान की बात कहीं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.