


बीकानेर। जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में मोटर स्टार्ट करते समय करंट लगने से व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मृतक के भाई जगदीश जाट ने जसरासर थाने में मर्ग दर्ज करवायी है। घटना कुचौर में परिवादी के खेत 21 मार्च की सुबह 3 बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका छोटा भाई सीताराम सुबह तीन बजे के करीब ट्यूबवैल की मोटर स्टार्ट चालू करने गया। इसी दौरान मोटर स्टार्ट करते समय उसको करंट लग गया। जिससे वह बेहोश हो गया। जहां से उसे पीबीएम ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।