


बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल से दो लाख रुपए लेकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि आरोपी की पहचान गुरूरा, अल्मोड़ा, उत्तराखंड निवासी 35 वर्षीय भीम सिंह बोहरा पुत्र नारायण सिंह के रूप में हुई है। आरोपी होटल में ही काम करता था और यहां से दो लाख रुपए लेकर फरार हो गया। जिसके बाद पब्लिक पार्क स्थित विश्नोई धर्मशाला के पास स्थित होटल मालिक ने सदर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।