


बीकानेर। जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र स्थित कृषि विश्वविद्यालय परिसर में एक कार्मिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस आशय की मृग रिपोर्ट मृतक के बेटे रणवीर सिंह ने दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया है कि उसके पिता राजेन्द्र सिंह राजपूत (52) जो कृषि विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (चौकीदार) के पद पर कार्यरत थे। जिनकी ड्यूटी गत 28 मार्च रात 10 से सुबह 6 बजे तक परिसर स्थित अतिथि गृह में थी। जहां उन्होंने छत्त लोहे की सीढ़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। इसकी जांच पड़ताल हैड कांस्टेबल मनोज कुमार कर रहे है।