


बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र के कीर्ति स्तम्भ चौराहे पर आज सुबह एक निजी बस ने हरासर हवेली की महिला कर्मचारी पर बस चढ़ा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में ले लिया। इसके बाद महिला ने पर्चा बयान पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार आज सुबह कीर्तिस्तम्भ चौराहे से हरासर हवेली की महिला सफाई कर्मचारी शारदा देवी पत्नी बंशीलाल वाल्मीकि अपने निवास इंदिरा कॉलोनी जा रही थी। तभी इस दौरान बस चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए शारदा देवी के पैर पर बस चढ़ा दी। जिससे गंभीर रूप से घायल होकर महिला चिल्लाती रही लेकिन चालक बस को चौराहे पर ही छोड़कर फरार हो गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर थाने ले जाया गया।