जिले में दुकानों व ठेलों पर प्लास्टिक बोतलों में बिक रहा है पेट्रोल

Petrol is being sold in plastic bottles at shops and handcarts in the district
Spread the love

नागौर। नागौर जिले के कई गांवों में खुलेआम छोटी-छोटी दुकानों और ठेलों पर बेफिक्र होकर पेट्रोल बेचा जा रहा है। गांवों में मेकैनिक दुकानों, पंचर निकालने की दुकानों पर तो कहीं किराणा की दुकान पर भी पेट्रोल की अवैध बिक्री की जा रही है। एक, दो या पांच लीटर की बोतलों में पेट्रोल भरकर इस तरह से बेच रहे हैं जैसे उन्हें किसी का खौफ ही नहीं। इन दुकानों के बाहर एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों बोतलें भरकर रखी जाती हैं। ग्राहक आने पर उसकी मांग अनुसार पेट्रोल वाहन की टंकी में भर देते हैं। कई ग्राहक भरी हुई बोतलें लेकर जाते हैं। वह भी दे दी जाती हैं। जबकि पेट्रोल पंप पर भी बोतलों में पेट्रोल देने पर प्रतिबंध हैं। ये पेट्रोल दुकानदार शहरी इलाके के पेट्रोल पंप से ही लाते हैं। गांवों में पंप नहीं होने से कई मजबूर वाहन चालकों को ये महंगी रेट पर पेट्रोल बेचते हैं। मार्केट रेट से 15-20 रुपए लीटर पर ज्यादा वसूलते हैं। गच्छीपुरा, बेसरोली, गेहड़ी कलां, खेड़ी लीला, खेड़ी शीला, डोबड़ी कलां, भैया कलां और सरनावड़ा सहित कई गांवों में पेट्रोल की अवैध बिक्री हो रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.