दो दिन बंद रहेंगे पेट्रोल पम्प, वैट दर को घटाने की मांग पर आंदोलन

Petrol pumps will remain closed for two days, agitation on demand of reducing VAT rate
Spread the love

बीकानेर। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से वैट दर को घटाने की मांग को लेकर पेट्रोल पम्प बंद करने का आह्वान किया गया है। बता दें कि इसी मांग को लेकर बीकानेर समेत राजस्थान के पेट्रोल पम्प 13 व 14 सितम्बर को पेट्रोल पम्प सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे। इसी के साथ वैट कम नहीं करने पर एसोसिएशन ने अनिश्चितकाल के लिए पेट्रोल पम्प बंद करने की चेतावनी दी है। बीकानेर जिला पेट्रोलियम पदार्थ विक्रेता संघ के अध्यक्ष सुरपत सिंह ने बताया कि पड़ौसी राज्यों हरियाणा, पंजाब, देहली, गुजरात के मुकाबले राजस्थान में पेट्रोल डीजल पर वैट अधिक होने से पेट्रोल 13 रुपए व डीजल 10 रुपए महंगा है। ऐसे में राजस्थान के लोग पड़ौसी राज्यों से पेट्रोल डीजल खरीद रहे है जिससे राजस्थान के पेट्रोल पम्प संचालकों की बिक्री कम हो गई। वैट कम करने की मांग को लेकर पहले भी राज्य सरकार से कई बार आग्रह किया लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने बताया कि वैट कम करने की मांग को लेकर 13 व 14 सितम्बर को पेट्रोल पम्प सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे। इसका बाद भी सरकार ने वैट कम नहीं किया तो 15 सितम्बर से राजस्थान में पेट्रोल पम्पों की अनिश्चितकालीन हड़ताल रहेगी। न ही पंप संचालक पेट्रोलियम पदार्थों की खरीद करेंगे। इमरजेंसी सेवा एंबुलेंस फायर बिग्रेड आदि वाहनों को इस हड़ताल से मुक्त रखा जाएगा।
वैट की दर (प्रतिशत)
राज्य पेट्रोल डीजल
राजस्थान 31.04 19.30
हरियाणा 18.20 16.00
पंजाब 13.77 09.92
देहली 19.40 16.75
गुजरात 13.70 14.90

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.