


बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में एक युवती के घर में नहाते समय चोरी-छिपे फोटो खींचकर उसे वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने बताया कि वह अपने घर में स्नान कर रही थी। उसी दरम्यान आरोपियों ने चोरी छिपे उसके फोटो खींच लिए। इन फोटो को वायरल करने की धमकी देकर आरोप लगाया कि इन दोनों ने घर में तथा अन्यत्र ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस संबंध में पीडि़ता ने दिलीप सिंह व श्रवण गोस्वामी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत् मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक मनजीत कौर कर रहे है।