


बज्जू। बज्जू थाना क्षेत्र में सडक़ मार्ग पर चलती एक पिकअप का अचानक टायर फट गया जिससे गाड़ी पलटा खा गई। इसमें सवार चार लोग घायल हो गए। वहीं पिकअप में भरा हुआ सामान भी सडक़ मार्ग पर बिखर गया। एएसआई वीरेन्द्र सिंह के अनुसार जैसलमेर सडक़ मार्ग पर मुख्य नहर की 1068 आरडी पर चल रही पिकअप गाड़ी का पिछला टायर फट गया जिससे गाड़ी पलटा खा गई। गाड़ी में सवार महेश, खलीराम, दीपक सिंह और बजरंग सिंह घायल हो गए। घायलों को बज्जू में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया। इस दौरान पिकअप में भरा सामान सडक़ पर बिखरा गया जिससे रास्ता जाम हो गया। बाद में पुलिस ने रास्ता खुलवाया।