


बीकानेर। बीकानेर-जोधपुर हाईवे पर अनाज की बोरियों से भरी बोलेरो पिकअप गाड़ी अचानक पलट गई। गनीमत यह रही कि सामने से और पीछे से आ रही गाड़ियों के बीच दूरी थी और समय रहते ब्रेक लगने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पिक अप में सवार लोगों या ड्राईवर को कितनी चोटें आईं है इस बारे में फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है। अभी अभी मिली सूचना के आधार पर बीकानेर से पलाना की तरफ जा रही बोलेरो गाड़ी टायर के फटने से सड़क पर पलटी खा गई । गाड़ी मे अनाज की बोरियाँ भरी हुई थी और गाड़ी बीकानेर से पलाना की ओर जा रही थी । गाड़ी के पलटने से उसमे भरा हुवा पूरा अनाज सड़क पर बिखर गया। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है । गाड़ी के पलटने से पलाना से पहले सड़क पर अन्य वाहनों का जाम लगा हुवा है। बताया जा रहा है कि बोलेरो ओवरलोडेड थी और तेज रफ्तार से बीकानेर से पलाना की ओर आ रही थी ।