युवक पर चढ़ाई पिकअप, बाइक को रौंदा, 2 जनों की मौत

Pickup ran over the young man, trampled the bike, 2 people died
Spread the love

बीकानेर। नाबालिग को भगा कर ले गए युवक की हादसे में मौत का मामला अब हत्या में तब्दील हो गया है। जानकारी के अनुसार बहन को भगा ले जाने का बदला लेने के लिए परिजनों ने बाइक पर सवार आरोपी उसके भाई और एक नाबालिग को टक्कर मार दी। इसमें नाबालिग घायल हो गया और आरोपी और उसके भाई की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग के भाई मुनीराम को डिटेन किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में सुजासर निवासी शिव सिंह, मनोज पुत्र प्रेम सिंह राजपुरोहित व उनके भांजे अंकुश (7) पुत्र सुमेर सिंह को पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे शिव सिंह और मनोज राजपुरोहित की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अंकुश गंभीर रूप से घायल हो गया, उसका अभी पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक मनोज के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। उस पर एक नाबालिग लडक़ी को भगा ले जाने का आरोप था। वह 2 दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। परिजनों का आरोप है कि उसकी बाइक को टक्कर जान बूझकर मारी गई है। ये हादसा नहीं बल्कि हत्या है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.