


बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में घर के आगे खड़ी पिकअप गाड़ी चोरी हो गई। इस आशय की रिपोर्ट अचीना नागौर हाल पवनपुरी निवासी राजू खां मिरासी ने पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वह मनीराम की चक्की के पास रहता है। उसने अपनी पिकअप गाड़ी को घर के आगे खड़ा किया था। देर रात को अज्ञात उसकी पिकअप गाड़ी को चुरा ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।