


बीकानेर। शहर के रानीबाजार क्षेत्र में चौपड़ा कटला के पास पाईप लाईन दुरुस्तीकरण के लिए खोदा गया गड्ढा बड़े हादसे को न्यौता दे रहा है। बरसाती मौसम में जहां एक ओर जिला प्रशासन शहर के नालों की सफाई एवं गड्ढे भरने में लगा है वहीं रानीबाजार क्षेत्र में पाईप लाईन दुरुस्तीकरण के बाद कर्मचारी आपाधापी में इस गड्ढे भरना ही भूल गए। जो आज लगभग 4-5 फीट तक गहरा हो चुका है। आर.टी.ई. प्रारंभिक शिक्षा के पीछे श्री-ई मित्र की दुकान के सामने चौपड़ा कटला पर एक गहरा गड्डा प्रशासन द्वारा खुदवाया गया था जो आज तक वापस बंद नहीं हुआ है। गड्डा इतना बड़ा हो चुका है कि मवेशियों और आमजन के लिए खतरा हो सकता है। समय रहते इसे नहीं भरवाया तो बरसाती पानी एकत्रित हो जाने पर राहगीरों को इसकी गहराई का अनुमान लगाना होगा जिससे हादसे की आंशका हमेशा बनी रहेगी। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस गड्ढे से गुजर रही पाईप लाईन भी अभी तक लीकेज है जिससे हर समय पानी रिसता रहता है।