बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के लिए तैयार किया नया प्लान

Plan prepared to crack down on cheating in board exams
Spread the love

बीकानेर। बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर नकेल कसने के लिए इस बार विभाग की ओर से नया प्लान तैयार किया गया है। जिसमें एक ही स्कूल के विद्यार्थियों के पास बैठने से बनने वाले सामजंस्य को तोडऩे के लिए अलग-अलग कमरों में बैठने की सुविधा की गई। जिसके तहत् प्रत्येक कमरे में अलग-अलग स्कूलों के बच्चों को पास बैठाया जाएगा वहीं परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के पेपर भी उनकी टेबल पर ही रखा जाएगा। जिससे पेपर किसी भी सूरत में कमरे से बाहर ना जा सके। गुरूवार से शुरू होने जा रही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की दसवीं कक्षा की परीक्षा के तहत् विभाग की ओर से तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस परीक्षा में नकल रोकने के लिए जिले में पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेंद्र सिंह के अनुसार बोर्ड एग्जाम में नकल किसी भी स्थिति में नहीं होगी। बारहवीं की परीक्षाएं पहले ही शुरू हो चुकी है और अब गुरुवार से दसवीं बोर्ड की परीक्षा होगी। इस दौरान हर कमरे में मिक्स स्टूडेंट्स बैठेंगे। अगर किसी प्राइवेट स्कूल के बीस स्टूडेंट किसी स्कूल में परीक्षा दे रहे हैं और उस केंद्र पर बीस कमरे हैं तो हर कमरे में एक-एक स्टूडेंट को बिठाया जाएगा। अगर चालीस स्टूडेंट्स है और बीस कमरे हैं तो हर कमरे में दो-दो स्टूडेंट्स आएंगे। इसी तरह अन्य स्कूल के स्टूडेंटस को बिठाया जाएगा। परीक्षा के दौरान यदि कोई स्टूडेंट अनुपस्थित है तो उसका पेपर उसकी निर्धारित टेबल पर रखा जाएगा। उस पर एग्जामिनर साइन करके लिखेगा कि इस रोल नंबर का ये पेपर शेष रह गया है। फिर उसे परीक्षा खत्म होने पर जमा कराया जाएगा। दरअसल, पहले अनुपस्थित स्टूडेंट्स के पेपर ही बाहर जाने की शिकायत रहती थी। बोर्ड परीक्षा केंद्र पर किसी भी व्यक्ति के पास एंड्रायड फोन नहीं हो सकता। सिर्फ केंद्राधीक्षक के पास मोबाइल रहेगा लेकिन वो भी एंड्रायड नहीं होगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.