कॉलेजों, स्कूलों, छात्रावासों, पार्कों व सार्वजनिक स्थानों पर होगा वृक्षारोपण

Plantation will be done in colleges, schools, hostels, parks and public places.
Spread the love

बीकानेर। मदर्स एल एस कर्मा फाउंडेशन की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम का आगाज किया गया। जिसमें फाउंडेशन की संरक्षक लक्ष्मी देवी मंडा के मार्गदर्शन में अध्यक्ष डॉ सुमन चौधरी के नेतृत्व में एल एस कर्मा फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों के सहयोग से सप्ताहभर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों, स्कूलों, छात्रावासों, पार्कों व सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण किया जाएगा। इसी क्रम में रविवार को जयपुर रोड स्थित किसान छात्रावास, महारानी किशोरी देवी स्कूल, व्यास कॉलोनी पार्क और जयपुर रोड स्थित विभिन्न कॉलोनियों में वृक्षारोपण किया गया तथा वहां उपस्थित गणमान्य नागरिकों को पौधों का वितरण भी किया गया। इसके साथ साथ फाउंडेशन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाते हुए पर्यावरण सरंक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियों पर निर्भरता को खत्म करने की दिशा में पुराने कपड़ों से हस्तनिर्मित कपड़े के थैलों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. सुमन चौधरी, प्रदेश संरक्षक शिवरी चौधरी, प्रदेश संयोजक डॉ. मीनाक्षी चौधरी, प्रदेश महासचिव डॉ. अनुपमा ज्याणी, नीलम बेनिवाल, प्रदेश सचिव डॉ. सुनीता, गरिमा दत्ता आदि मौजूद रही। फाउंडेशन की ओर से यह कार्यक्रम सप्ताह भर जारी रहेगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.