विद्युत कटौती के नाम पर मनमर्जी का खेल, आमजन में आक्रोश, देखे वीडियो

Play of will in the name of power cut, public outrage, watch video
Spread the love

बीकानेर। जब से बिजली कम्पनी ने बीकानेर में चार्ज लिया है। तब से कम्पनी शहरी क्षेत्र में समय से इस कम्पनी ने शहरी क्षेत्र में सभी उपकरणों की देखरेख के लिए विद्युत कटौती का शुरू किया सिलसिला जारी है। यह कहना था भाजपा कार्यकर्ता बाबूलाल गहलोत व जेपी व्यास का। अवसर था पवनपुरी स्थित बीकेईएसल कम्पनी के कार्यालय घेराव का। इस दौरान प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हर गर्मी में जनता को तीन चार घन्टे अलग क्षेत्र के निकसियों को गर्मी में कष्ट झेलना पड़ता है। जिस क्षेत्र में बिजली की कटौती होती है उस क्षेत्र में पानी की टंकी से तो जनता को डबल मार झेलनी पड़ती है। बिजली के साथ पानी भी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलता है। बीकानेर शहर के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व करी मांग करते हैं कि अप्रैल, मई जून जुलाई इन चार महीनों में बिजली की बराबर हो अन्यथा मजबूरन आमजन के हित में उन्हें आन्दोलन का कदम उठाना पड़ेगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.