


बीकानेर। बीकानेर जिले की पूगल पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बड़ी डकैती की योजना बना रहे 6 बदमाशों को धर दबोचा है। जिसमें चार श्रीगंगानगर, एक पंजाब और एक खाजूवाला निवासी है। जानकारी के अनुसार पूगल पुलिस ने गश्त के दौरान संदिग्ध दिखने पर ६ बदमाशों से पूछताछ की गई। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उन्हें गिरफ्त में लेकर पूछताछ की गई। इसमें सामने आया कि वह पूगल स्थित एसबीआई बैंक में डकैती की प्लानिंग में थे। इससे पहले वे खाजूवाला गए थे, जहां बैंक लूटने के लिए रेकी की मगर सुरक्षा व्यवस्था ठीक होने की वजह से बात नहीं बनी। यहां वे पूगल के बाद गणेशगढ़ में भी डकैती की योजना बना रहे थे। आरोपियों के पास एक अवैध हथियार, बेसबॉल इंडे, कटर, सटिये, पेचकस, लाल मिर्च पाउडर तथा नकली नंबर प्लेट लगी स्कॉर्पियो गाड़ी बटामद हुई थी। गाड़ी में अवैध शराब भी मिली है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। जांच में और भी खुलासे हो सकते है। कार्रवाई एसपी योगेश यादव के निर्देशन में की गई।