हत्या के प्रयास का वांछित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Spread the love

बीकानेर । शहर के कोटगेट पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। थानाधिकारी धरम पूनियां की अगुवाई में इस मामले में अरूण पुत्र करणी सिंह को एसबीआई बैक गोगागेट रोड़ के पीछे सुथारों का मोहल्ला को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार 21 जून को शाबिर पडि़हार ने मुकदमा दर्ज करवाया कि मेरा भाई साजिद पडि़हार अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था तभी राजीव गांधी मार्ग भ्रमण पथ के अंदर पीछे से राजू पुत्र लियाकत अली निवासी बिदासर बारी, ईलू निवासी रिड़मलसर व अरुण सिंह निवासी जैल वैल बीकानेर आए और उसे आवाज देकर रोका वह तीनों को जानता था इसलिए रुक गया। इस दौरान तीनों ने मौका देखकर मेरे भाई के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर घायल कर भाई के पास से मोबाइल फोन व 14200 रुपये थे वह नहीं मिले। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सउनि चैनदान को दी गई। इस मामले में अरुण सिंह वांछित था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक कोतवाली व गंगाशहर थाने से भी वांछित था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply