डकैती की योजना बनाते छ: बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ में खुले कई राज…

Police arrested six miscreants planning robbery, many secrets revealed in interrogation...
Spread the love

बीकानेर। बीते दिनों पूगल थाना क्षेत्र में बैंक में डकैती की योजना बनाते जिन छ बदमाशों को पुलिस ने दबोचा था। पूछताछ में इन बदमाशों ने कई राज उगले है। इन्होंने एक दर्जन चोरी की वारदात कबूली। इस गैंग ने बीकानेर और श्रीगंगानगर के अलावा पंजाब तक जाकर चोरियां की थी। पुलिस अब चोरी हुआ सामान बरामद करने में जुट गई है। दरअसल, पूगल पुलिस ने पिछले दिनों छह जनों को लूट की वारदात बनाते हुए गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से पुलिस ने कुछ सामान भी बरामद किया, जो आमतौर पर चोरी और लूट में काम आता है। इसके बाद सख्ती से हुई पूछताछ ने एक के बाद एक करके दर्जनभर चोरियां का राज खोल दिया। गिरफ्तार हुई गैंग में मुकेश पुत्र केशराराम उम्र 19 साल निवासी 28 केवाईडी पुलिस थाना खाजूवाला, जयप्रकाश पुत्र दलीप कुमार उम्र 22 साल निवासी खयों वाली ढाब, पुलिस थाना बोदीवाला, जिला फाजिल्का पंजाब, सुरेन्द्र पुत्र सतपाल उम्र 28 साल निवासी 22 एमएल, गणेशगढ़, पुलिस थाना चूनावढ, जिला श्रीगंगानगर, जयसिंह पुत्र भादरराम उम्र 40 साल निवासी 23 एमएल गणेशगढ, पुलिस थाना चूनावढ, जिला श्रीगंगानगर, मंगलाराम पुत्र मनोहरलाल उम्र 27 साल निवासी बादल चक बुधरावाली हाल भागसर पुलिस थाना लालगढ, जिला श्रीगंगानगर और महेन्द्र पुत्र मनोहरलाल उम्र 31 साल निवासी बादल चक बुधरावाली, पुलिस थाना लालगढ हाल भागसर पुलिस थाना लालगढ़, जिला श्रीगंगानगर शामिल थे। इस गैंग में बीकानेर, श्रीगंगानगर और पंजाब के फाजिल्का के सदस्य थे और इन्होंने चोरियां भी इन तीन जिलों में ही की। पूगल थानाधिकारी विकास विश्नोई के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने एक संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी पूगल-दंतोर रोड पर बरामद की थी। इसी स्कोर्पियों में छह जने सवार थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। तब ये लोग पूगल क्षेत्र में बैंक लूट की योजना बना रहे थे। इनके कब्जे से पुलिस ने एक रिवाल्वर 32 बोर दो लोहे के सरिये, एक ग्रेन्डर मशीन मय टूल किट, मिर्ची पाउडर, 48 पव्वे देशी शराब सहित एक स्कॉर्पियों गाडी जिस पर दो तरह की नंबर प्लेट लगी हुई को जब्त किया था।
इन चोरियों में रही भूमिका
1. वर्ष 2018 में मंगलाराम व मोहनलाल नायक निवासी हिरणवाला ने मिलकर पक्कासारणा जिला हनुमानगढ में स्थित एक खेत में ट्युबवेल पर लगे सोलर पैनल में से एक सोलर प्लेट चोरी की।
2. वर्ष 2019 में मंगलाराम, उसका भाई महेन्द्र, मंगलाराम का चाचाससुर लीलुराम, मदन बावरी, बाबुलाल बावरी दिनेश बावरी निवासी बणवाली ने मिलकर लीलुराम की पिकअप से बुधरावाली के पास नहर से चार बार शीशम के पेड़ काटकर चोरी किये।
3. वर्ष 2020 में मंगलाराम, जयसिंह, मोहन नायक निवासी हिरणवाली, संदीप नायक निवासी चक मनफुलवाला ने मिलकर स्यागावाली जिला श्रीगंगानगर से एक सब्जी के खोखे का ताला तोडकर सब्जी व फल चोरी किये।
4. वर्ष 2020 में मंगलाराम, जयसिंह नायक राजु नायक, बुधराम नायक निवासीगण 22 एमएल मिलकर राजु नायक का ट्रेक्टर लेकर गये चक 23 एमएल जिला श्रीगंगानगर से रोड के पास स्थित एक खेत से थ्रेसर चोरी किया।
5. इसी साल सितम्बर 2022 में मंगलाराम, जयप्रकाश नायक निवासी खयोवाली ढाब जिला फाजिल्का पंजाब, जयसिंह नायक निवासी 23 एमएल जिला श्रीगंगानगर ने मिलकर सुरतगढ कैंचिया के पास हाईवे पर खोखा तोडक़र लोहे का एक पाईप चोरी किया।
6. इसी गैंग ने सितम्बर 2022 में मंगलाराम, जयसिंह, जयप्रकाश, मुकेश, सुरेन्द्र ने मिलकर कालवासिया तहसील सादुलशहर से सडक़ पर एक खोखा तोङ कर एंगल के टुकडे चोरी किये।
7. गैंग के सदस्यों ने नवम्बर 2022 में मंगलाराम, जयसिंह, मुकेश, सुरेन्द्र, रणवीर ने मिलकर माणकसर चौराह सुरतगढ़ पर होटल के आगे खड़े एक व्यक्ति के गले से चांदी की चैन तोङ ली व उसकी जेब से छ: सौ रुपये निकाल लिये ।
8. वहीं नवम्बर 2022 में मगंलाराम, मुकेश, सुरेन्द्र, जयसिंह, रणवीर मिलकर मंगलाराम के साला रणवीर सिंह नायक के पास उसके काश्तशुदा खेत रोही रंगमहल चले गये जहां रणवीर सिंह के काश्तशुदा खेत से ट्युबवेल पर लगा डीजल इंजन चोरी किया।
9. दिनांक 20 नवम्बर 2022 को रात्रि दस बजे के लगभग मंगलाराम, सुरेन्द्र, जयसिंह, मुकेश, जयप्रकाश व महेन्द्र ने बींझवायला में एक परचून की दुकान का ताला तोडक़र जर्दा बीडी व 2500 रुपये नगदी चोरी किये।
10. इसी रात 20 नवम्बर को दो बजे के आसपास मंगलाराम, जयसिंह, जयप्रकाश, सुरेन्द्र, मुकेश व महेन्द्र ने गांव बाण्डा पुलिस थाना अनूपगढ जिला श्रीगंगानगर में पीएनबी बैंक की खिडक़ी तोड़ दी तथा बैंक के अन्दर प्रवेश किया व लॉकर तोडने में सफल नहीं हुए तो बैंक से तीन किबोर्ड, दो माऊस, एक डीवीआर व एक ब्लोआर चोरी कर लिया।
11. इसके बाद 24 नवम्बर को रात में मंगलाराम, महेन्द्र, मुकेश, जयसिंह, जयप्रकाश, सुरेन्द्र ने मिलकर तीन पावली पुलिस थाना खाजूवाला में परचून की दुकान में चोरी की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.