कांग्रेसी नेता पर हमला करने वाले तीन अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में, बोलेरो जब्त

Police arrested three accused who attacked Congress leader, Bolero seized
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में दो दिन पूर्व नोखा रोड पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पर हुए हमले के बाद पुलिस हरकत में आई और सक्रियता दिखाते हुए सफलता हासिल की है। पुलिस की ओर से इस प्रकरण में शामिल तीन आरोपियों को धर दबोच लिया है वहीं बाकी साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर दबिश दे रही है। नोखा थानाधिकारी ईश्वरचंद जांगिड़ ने बताया कि रामकुमार, हरि सिंह व गुलाब सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इन तीन के साथ ही पुलिस ने वो बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली है, जिसमें सवार होकर मारपीट करने पहुंचे थे और बाद में इसी से फरार भी हो गए। मेघ सिंह ने एफआईआर में ओम प्रकाश फौजी, राम कुमार बिश्नोई, बृजलाल सारण, गुलाब सिंह, हरि सिंह, किशन सिंह, भंवर सिंह, पप्पू सिंह, भाईड़ा पुत्र मनीराम, रामकुमार बिश्नोई सहित पांच-छह अन्य लोगों पर हमले का आरोप लगाया था।
ये है मामला
सात अक्टूबर की शाम मेघ सिंह जब करणी माता मंदिर के दर्शन करके देशनोक से आ रहे थे तो रास्ते में गाड़ी रोककर मेघ सिंह को बाहर निकाला। फिर चार जनों ने मिलकर जमकर मारपीट की। इस दौरान लाठियों व सरियों से हमले करने का एक वीडियो भी बनाया गया। ये वीडियो वायरल हो गया। जिसमें चार युवक तब तक मेघसिंह पर वार करते रहे जब तक वो खुद थक नहीं गए। उसकी कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.