


बीकानेर। अवैध शराब पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने का मामला श्रीडूंगरगढ़ के जखासर गांव में आया है। थानाधिकारी के मुताबिक गुरूवार रात को गश्त के दौरान पुलिस को देखकर गांव के माताजी मन्दिर के पास प्लास्टिक कट्टे में शराब लेकर स्थानीय निवासी प्रेम सिंह भागने लगा। उसको पकड़ उसके कब्जे से अवैध 70 पव्वे बरामद कर लिए। आरोपी ने इस पर परिजनों को बुला लिया तथा ये लोग पुलिस कार्रवाई का विरोध करने लगे। पुलिस जब आरोपी को पकड़ थाने लाने लगी तो वहां मौजूद जस्सूसिंह, भागीरथ सिंह, रणवीर, हनुमान सिंह, विक्रम सिंह, गुलाब सिंह, मांगू सिंह व दो-तीन अन्य ने पुलिस की गाड़ी पर ईंट व पत्थरों से हमला कर गाड़ी के शीशे फोड़ दिए। इससे कांस्टेबल कमलेश कुमार के पैर व वाहन चालक ओंकारदास की आंख पर चोट लगी। फिलहाल पुलिस आरोपितों की धरपकड़ में लगी है।