


बीकानेर। कालू बास में हुई एक चोरी के मामले में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। हैड कांस्टेबल देवाराम ने
जिंद, हरियाणा से 18 वर्षीय सोनू पुत्र दिनेश बावरी निवासी भटिण्डा को गिरफ्तार किया। देवाराम ने बताया कि चोरी का जुर्म
प्रमाणित पाए जाने पर आरोपी को गुरूवार को जिंद से गिरफ्तार कर श्रीडूंगरगढ़ लाकर हवालात में बंद किया गया। शुक्रवार को
आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।