पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने हथियार सहित दबोचा

Police caught five miscreants planning to rob petrol pump with weapons
Spread the love

बीकानेर। पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार बरामद किए है। इस आशय की रिपोर्ट थानाधिकारी अनिल कुमार ने महाजन थाने में दी है। मामले में पांच जनों को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक एनएच-62 शेरपुरा अण्डर ब्रिज के निकट बीती रात को पेट्रोल पम्प लूटने की आरोपी योजना बना रहे थे। इसकी भनक लगने के साथ ही पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपियों को धरदबोचा। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने सरिया, कुल्हाड़ी, हथौड़ा, गंडासा, फर्जी नम्बर प्लेट्स, स्कार्पियो, एक थैले में मिर्ची पाउडर, छह मोबाइल, फरसेनुमा नुकिला हथियार बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी नसीबपुरा भटिंडा निवासी हरदीप सिंह जटसिक्ख पुत्र दर्शन सिंह, प्योरी जिला मुक्तसर निवासी बलराम सिंह कुम्हार पुत्र रामचन्द्र, मनप्रीत सिंह पुत्र जगदेव सिंह, शेरगढ़ भट्टिंडा निवासी त्रिलोचन सिंह पुत्र हरजीत सिंह व 22 केएनडी खाजूवाला थाना क्षेत्र निवासी राजेश कुमार कुम्हार पुत्र रामलाल शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.