


बीकानेर। हाईवे पर कार लूट भागे बदमाशों को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए धर दबोच लिया है। दरअसल चूरू जिले में भालेरी थाना क्षेत्र में हाईवे पर कुछ बदमाशों ने एक कार रूकवाई और कार लूट कर बीकानेर की तरफ फरार हो गए। इस पर पुलिस को सूचना मिलने पर सक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई की गई। जिसमें पुलिस ने नाकाबंदी कर तलाश शुरू कर दी। इस पर सूचना मिली कि बदमाश मोमासर चौकी पुलिस ने कार को रुकवाकर पकडऩे का प्रयास किया। आरोपी रात होने के कारण कार को छोड़ भाग गये और आसपास के धोरों में छिप गये। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों बदमाश अशोक पुत्र श्रवण कुमार जाट, रेवन्तराम पुत्र बृजलाल प्रजापत बगसेऊ जसरासर व मुकेश पुत्र भागीरथ जाट निवासी नोसरिया, सरदारशहर को पकड़ लिया। इनमें से मुकेश जाट रतनगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है।