दो हार्डकोर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, 75 हजार की इनामी राशि थी घोषित, राजू ठेहठ हत्याकांड में शामिल था यह बदमाश

Police caught two hardcore criminals, a reward of Rs 75 thousand was announced
Spread the love

बीकानेर। जिले के हार्डकोर बदमाश और पुलिस मुख्यालय की ओर से 75,000 रूपए के इनामी दानाराम उर्फ दानिया को बीकानेर पुलिस ने रतनगढ़ और फतेहपुर के बीच से गिरफ्तार किया है। वहीं बीकानेर जिला पुलिस की सूचना पर सीकर पुलिस ने राजू ठेहठ हत्याकांड के षड्यंत्र में शामिल और शूटरों को हथियार पहुंचाने वाले सरजीत को हरियाणा के हिसार से धर दबोचा है। बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा और नापासर थानाधिकारी संदीप पूनिया की टीम ने दानाराम को पकडऩे में सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पिछले दिनों पकड़े गए बदमाश से पूछताछ में दानाराम का नाम सामने आया था। एक बदमाश हरिओम जो कि रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा हुआ है। हरिओम को भी दानाराम ने हथियार मुहैया करवाया था। लूणकरणसर थाने में फिरौती मांगने को लेकर उसके खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस से बचने के लिए हार्डकोर अपराधी दानाराम उर्फ दानिया ने यूपी, दिल्ली हरियाणा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, कोल्हापुर, दुर्ग, गोवा, रामेश्वरम, वैम्लोर, मंदिर धर्मशाला में हुलिया बदलकर फरारी काटी। पिछले दिनों बदमाश दानाराम का अवैध स्थान पर बना पर जेसीबी से तोड़ा गया था। लूणकरणसर थाने में एक व्यक्ति ने दानाराम के खिलाफ अवैध रूप से फिरौती मांगने को लेकर भी मामला दर्ज कराया था। अभियुक्त दानाराम उर्फ दानिया सियाग लूणकरनसर थाने के फिरौती प्रकरण सहित कई प्रकरणों में वांछित था और अलग अलग पुलिस थानों में कुल 10 प्रकरण दर्ज हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.