विधानसभा का घेराव करने पहुंचे डॉक्टरों को पुलिस ने खदेड़ा, कई प्रदर्शकारी हुए घायल

Police chased the doctors who came to lay siege to the assembly, many protesters were injured
Spread the love

बीकानेर। ‘राइट टू हेल्थ’ बिल के विरोध में चल रहे आंदोलन के तहत् सोमवार को जयपुर में विधानसभा का घेराव करने निकले डॉक्टर्स को पुलिस ने रोकने के लिए समझाइश की। इस दौरान परिस्थितियां बिगड़ती देख पुलिस ने डॉक्टर्स को खदेड़ा। जिससे कई प्रदर्शनकारियों के कपड़े भी फट गए, वहीं किसी के चोटे भी आई है। आरोप है कि पुलिस ने महिला डॉक्टर्स के साथ भी बदसलूकी की है। सोमवार को प्रदेशभर के 2400 से ज्यादा प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक सडक़ों पर उतरे। सबसे पहले डॉक्टर्स और हॉस्पिटल संचालक जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल परिसर में बने जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में जुटे। यहां उन्होंने बिल के विरोध में अपना-अपना तर्क रखा। डॉक्टर्स दोपहर करीब 12 बजे एसएमएस हॉस्पिटल से निकले। जेएलएन मार्ग होते हुए त्रिमूर्ति सर्किल गए। यहां से नारायण सिंह सर्किल होते हुए सेंट्रल पार्क के सामने से स्टैच्यू सर्किल पहुंचे। पुलिस ने सभी को करीब 1 बजे स्टैच्यू सर्किल के पास रोक लिया। डॉक्टर और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। सभी डॉक्टर्स स्टैच्यू सर्किल पर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और पुलिस से झड़प हो गई। आरोप है कि पुलिस ने पुरुष डॉक्टर्स के साथ ही महिला डॉक्टर्स के साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए। इधर, कुछ दिन पहले इस बिल का समर्थन करने वाली जॉइंट एक्शन कमेटी भी अब वापस बिल के विरोध में उतर गई है। इस कमेटी का गठन डॉक्टरों की यूनियन ने ही किया था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.