


बीकानेर। हाल ही में दो दिन पूर्व राजस्थान के गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद प्रदेशभर में पुलिस महकमा एक्टिव मोड पर आ चुका है। हालंाकि हत्या के आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। इसके बाद भी पुुलिस हत्या की जिम्मेवारी लेने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा व उसकी गैंग से जुड़े लोगों की तलाश में जुटी हुई है। इस घटना के बाद बीकानेर व सीकर कई बदमाश पुलिस के रेडार पर है। हालांकि पुलिस ने इस सिलसिले में कई लोगों को हिरासत में लिया और कई को लेने की तैयारी है। अब सीकर पुलिस की बीकानेर में एन्ट्री हो चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक बीछवाल के ई मित्र से हत्या में शामिल रहे शूटर जतिन मेघवाल को पैसे ट्रांसफर किए गए थे। बीछवाल के ई-मित्र से शुरू हुई जांच भीनासर के किसमीदेसर और श्रीडूंगरगढ़ तक पहुंच गई। पुलिस ने पूछताछ के लिए अब तक 10-12 को पकड़ा है। जिसमें से 4-5 अभी तक पुलिस कस्टडी में है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीछवाल का ई-मित्र संचालक, किसमीदेसर के दो युवक व बिग्गा के दो रिश्तेदार भाई रडार पर है। मिली जानकारी के मुताबिक किसमीदेसर के युवकों ने पैसे ट्रांसफर में गंगाशहर के एटीएम का प्रयोग किया बताते हैं। वहीं श्रीडूंगरगढ़ के एक युवक ने सिम खरीद कर अज्ञात युवक को उपलब्ध करवाई थी, इस दौरान उसका रिश्तेदार भी साथ रहा। ऐसा ही कुछ ई-मित्र से पैसे ट्रांसफर होने के मामले में हुआ। अब सवाल यह है कि आखिर किसके कहने पर ऐसा किया गया। पुलिस के मुताबिक इन लडक़ों का शूटर जतिन से कोई रिश्ता नहीं था। इन सब ने रोहित गोदारा के गुर्गों के कहने पर ही सारे काम किए। पुलिस ने रोहित गोदारा के चार गुर्गों को चिन्हित किया है। इनमें हिस्ट्रीशीटर व पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड के लोग शामिल हैं। पुलिस रोहित सहित इन युवकों की तलाश में लगी है। इसी तलाश के बीच इनसे कनेक्शन रखने वाले आम युवक भी रडार पर हैं।