


बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले के रतनगढ़ में शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैफे संचालक सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। जहां आधा दर्जन प्रेमी युगल मिले। जानकारी के मुताबिक कार्रवाई रतनगढ़ थाना पुलिस ने की है। पुलिस के मुताबिक चुंगी नाका स्थित कैफे में गलत काम होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कैफे पर दबिश दी। जहां आधा दर्जन प्रेमी युगल मिले। इस पर पुलिस ने कैफे संचालक सहित दो जनों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है।